Type Here to Get Search Results !

मैया तेरा सोलह सिंगार भजन लिरिक्स | Maiya Tera Solah Singar Bhajan Lyrics

मैया तेरा सोलह सिंगार भजन लिरिक्स

मैया तेरा सोलह सिंगार भजन लिरिक्स


जयकारा माँ जगदिया ज्योतावाली का,
बोलिये साचे दरबार की जय....

हो मैया तेरा सोलह सिंगार है,
सोलह सिंगार है सोलह सिंगार है....

बिंदिया तेरी लाल है,
माँ टीका तेरा लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....

बाली तेरी लाल है,
माँ झुमके तेरे लाल है,
ओ मैया नथनी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....

चूड़ी तेरी लाल है,
माँ मेहँदी तेरी लाल है,
ओ मैया साड़ी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....

लहंगा तेरा लाल है,
माँ चोला तेरा लाल है,
ओ मैया चुनरी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....

बिछुए तेरे लाल है,
माँ पायल तेरी लाल है,
ओ मैया महावर का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....

हलवा तेरा लाल है,
माँ पूरी तेरी लाल है,
ओ मैया भक्ति का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.