Type Here to Get Search Results !

मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो भजन लिरिक्स | Maiya Ko Lag Gai Najariya Koi Tika Laga Do Bhajan Lyrics

मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो भजन लिरिक्स

मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो भजन लिरिक्स 


मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
टीका लगा दो कोई टीका लगा दो,

सोलह श्रृंगार कर मंदिर में बैठी,
मंदिर में बैठी मंदिर में बैठी,
कैसी सुंदर सुरतिया कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,

फूलों का गजरा मालन ले आई,
ला के मैया खूब सजाई,
मालन की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,

गले का हरवा सुनार ले आया,
ला के मैया को खूब सजाया,
सुनार की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,

लहंगा चुनरी बजाज ले आया,
ला के मैया खूब सजाया,
बजाज की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,

कोई काजल की डिबिया ले आओ,
ला के मैया की नजर उतारे,
मैया के लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,

भक्तो की टोली द्वारे खड़ी है,
देखे सुंदर सुरतिया माँ की लेते बलईया,
मैया के लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.