Type Here to Get Search Results !

राम मेरे आ जाओ भजन लिरिक्स | Ram Mere Aa Jao Bhajan Lyrics

राम मेरे आ जाओ भजन लिरिक्स

राम मेरे आ जाओ भजन लिरिक्स


 चित्रकूट के घाट घाट पर,
शबरी देखे बाट, राम मेरे आ जाओ lll
राम मेरे आ जाओ, राम मेरे आ जाओ ll
 चित्रकूट के घाट घाट पर,

अपने राम जी को, " कहाँ मैं बिठाऊँ " ll
टूटा फूटा खाट खाट पर, विछा पुराना टाट,
राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ, राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर,

अपने राम जी को, " क्या मैं खिलाऊँ '' ll
छोटे छोटे पेड़ पेड़ पर, लगे सुनहरे बेर,
राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ, राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर,

अपने राम जी को, " कैसे रिझाऊँ " ll
दीन हीन मोहे जान, ना ही कोई, भक्ति ना ही ज्ञान,
राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ, राम मेरे आ जाओ
 चित्रकूट के घाट घाट पर,

अपने राम जी के, " चरण पखारूँ " ll
नैन से व्हे जो नीर, नीर है सुरसर जैसे तीर,
राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ, राम मेरे आ जाओ
 चित्रकूट के घाट घाट पर,

अपने राम जी को, " झूला मैं झुलाऊँ " ll
हरे भरे हैं पेड़, पेड़ पर झूले सीता राम,
राम मेरे आ जाओ
राम मेरे आ जाओ, राम मेरे आ जाओ
चित्रकूट के घाट घाट पर,

टूटा फूटा खाट खाट पर, विछा पुराना टाट,
राम मेरे आ जाओ
छोटे छोटे पेड़ पेड़ पर, लगे सुनहरे बेर,
राम मेरे आ जाओ
दीन हीन मोहे जान, ना ही कोई, भक्ति ना ही ज्ञान,
राम मेरे आ जाओ
नैन से व्हे जो नीर, नीर है सुरसर जैसे तीर,
राम मेरे आ जाओ
हरे भरे हैं पेड़, पेड़ पर झूले सीता राम,
राम मेरे आ जाओ,


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.