Type Here to Get Search Results !

दया कर दान विद्या का भजन लिरिक्स | Daya Kar Daan Vidya Ka Bhajan Lyrics

 

दया कर दान विद्या का भजन लिरिक्स

दया कर दान विद्या का भजन लिरिक्स


दया कर दान विद्या का,
हमे परमात्मा देना,
दया करना हमारी,
आत्मा में शुद्धता देना ॥

हमारे ध्यान में आओ,
प्रभु आँखों में बस जाओ,
अँधेरे दिल में आकर के,
परम ज्योति जगा देना ॥

बहा दो प्रेम की गंगा,
दिलों में प्रेम का सागर,
हमे आपस में मिलजुल के,
प्रभु रहना सीखा देना ॥

हमारा कर्म हो सेवा,
हमारा धर्म हो सेवा,
सदा ईमान हो सेवा,
वो सेवक चर बना देना ॥

वतन के वास्ते जीना,
वतन के वास्ते मरना,
वतन पे जा फ़िदा करना,
प्रभु हमको सीखा देना ॥

दया कर दान विद्या का,
हमे परमात्मा देना,
दया करना हमारी,
आत्मा में शुद्धता देना ॥

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.