Type Here to Get Search Results !

पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी भजन लिरिक्स | Puch Rahi Tulsa Batao Girdhari Bhajan Lyrics

पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी भजन लिरिक्स

पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी भजन लिरिक्स


पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी,
पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी,
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी,
पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी,
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी।

मधुबन में तूने बांसुरी बजाई,
सब सखियां घर घर से बुलाई,
सखियों की यारी लगे तुमको प्यारी,
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी,
पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी,
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी।

गोकुल में छुपके माखन चुराये,
ग्वाल वालों सब बांट बांट खाये,
अच्छी लगे तो जग वालों की यारी,
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी,
पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी,
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी।

सारा बृज ढूंढा वृंदावन में छुप गये,
हमसे क्यों रहते हो दूर दूर हट के,
दर्शन को प्यासी है अखियां हमारी,
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी,
पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी,
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी।

निधिवन में कान्हा तूने रास रचाया,
खुद नाचे और सब को नचाया,
हमको क्यों भूल गये गिरधारी,
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी,
पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी,
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी।

पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी,
पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी,
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी,
पूछ रही तुलसा बताओ गिरधारी,
मैं लागू प्यारी या राधिका है प्यारी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.