Type Here to Get Search Results !

माँ काली तूने कैसी कृपा कर डाली भजन लिरिक्स | Maa Kali Tune Kaisi Kripa Kar Dali Bhajan Lyrics

माँ काली तूने कैसी कृपा कर डाली भजन लिरिक्स

माँ काली तूने कैसी कृपा कर डाली भजन लिरिक्स


माँ काली तूने कैसी कृपा कर डाली,
नाम तेरा जप्ते जप्ते,
मैं तो हुई मतवाली,
माँ काली तूने कैसी कृपा कर डाली

काली नहीं तू गौरी है, तूने अपना ये हाल किया,
संतानो के मन के काले रंग को खुद पर डाल दिया,
माँ काली तेरी ममता बड़ी है निराली,
नाम तेरे जपते जपते मैं तो हुई मतवाली,
माँ काली तूने कैसी कृपा कर डाली....


मैं तेरे चर्नो से मैया आज लिपट जाऊंगी,
बनके तेरी शरणागत माँ ओर कहाँ जाऊगी,
माँ काली तेरी छाया में है खुशहाली,
नाम तेरे जपते जपते मैं तो हुई मतवाली,
माँ काली तूने कैसी कृपा कर डाली....

तू जो मुझको ना देखेगी दोष तुझे ही लगेगा
मेरा क्या बिगड़ेगा मैया जाग तुझ पे ही हसेगा,
माँ काली मैं फूल हूँ तू है माली,
माँ काली नाम तेरा जप्ते जप्ते,
मैं तो हुई मतवाली…..

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.