Type Here to Get Search Results !

मेरे नैनों की प्यास भुझा दे भजन लिरिक्स | Mere Naino Ki Pyas Bujha De Bhajan Lyrics

 
मेरे नैनों की प्यास भुझा दे भजन लिरिक्स

मेरे नैनों की प्यास भुझा दे भजन लिरिक्स 


शेर पे सवार मेरी शेरांवाली माँ
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरावाली माँ
रूप हैं तेरे कई ज्योता वाली माँ
नाम है तेरे कई लाता वाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
मेरे नैनों की प्यास भुझा दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
अपने चरणों का दास बना ले
माँ तू मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे

शेर पे सवार मेरी शेरांवाली माँ
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरावाली माँ
रूप हैं तेरे कई ज्योता वाली माँ
नाम है तेरे कई लाता वाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ

दयालु तू है माँ क्षमा कर देती है
सभी के कष्टों को माँ तू हर लेती है
जयकारा शेरांवाली दा
बोल साचे दरबार की जय

तू ही जग जननी है
तू ही जग पालक है
चराचर की मैया
तू ही संचालक है

अपनी ज्योत में मुझको समा ले
माँ तू मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे

दूर अब तुझसे माँ,
मैं ना रह पाउँगा
प्यास तेरे दर्शन की माँ,
अब ना सह पाउँगा
जयकारा शेरांवाली दा
बोल साचे दरबार की जय

आसरा एक तेरा, बाकि सब सपना है
तेरे बिन हे मैया, कोई ना अपना है
कोई ना अपना है, कोई ना अपना है

मेरे पैरों में पड़ गए छाले
अब तो मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
अपने चरणों का दास बना ले
माँ तू मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे

शेर पे सवार मेरी शेरांवाली माँ
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरावाली माँ
रूप हैं तेरे कई ज्योता वाली माँ
नाम है तेरे कई लाता वाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.