Type Here to Get Search Results !

ले के पूजा की थाली ज्योत मन की जगाली लिरिक्स | Le Ke Pooja Ki Thali Jyot Man Ki Jagali Lyrics

ले के पूजा की थाली ज्योत मन की जगाली लिरिक्स

ले के पूजा की थाली ज्योत मन की जगाली लिरिक्स 


ले के पूजा की थाली, ज्योत मन की जगाली,
तेरी आरती उतारूँ, भोली माँ ।
तू जो दे दे सहारा, सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारुण, भोली माँ ॥

धूल तेरे चरणों की ले कर माथे तिलक लगाया ।
यही कामना लेकर मैया द्वारे तेरे मैं आया ।
रहूँ मैं तेरा हो के, तेरी सेवा में खो के,
सारा जीवन गुजारूं, भोली माँ ॥

सफल हुआ यह जनम के मैं था जन्मो से कंगाल ।
तुने भक्ति का धन देके कर दिया मालोमाल ।
रहे जब तक यह प्राण, करूँ तेरा ही ध्यान,
नाम तेरा पुकारूं, भोरी माँ ॥

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.