Type Here to Get Search Results !

शिव पूजा में मन लीन रहे मेरा मस्तक हो और द्वार तेरा लिरिक्स | Shiv Pooja Mein Man Leen Rahe Mera Mastak Ho Or Dwar Tera Lyrics

शिव पूजा में मन लीन रहे मेरा मस्तक हो और द्वार तेरा लिरिक्स

शिव पूजा में मन लीन रहे मेरा मस्तक हो और द्वार तेरा लिरिक्स 


शिव पूजा में मन लीन रहे मेरा मस्तक हो और द्वार तेरा,
मिट जाए जन्मों की तृष्णा मिले भोले शंकर प्यार तेरा ।

तुझ में खोकर जीना है मुझे मैं बूंद हूँ तू एक सागर है,
तुझ बिन जीवन का अर्थ है क्या मैं तारा हूँ तू अम्बर है,
तूने मुझ को स्वीकार किया क्या कम है यह उपकार तेरा
शिव पूजा में मन लीन रहे मेरा मस्तक हो और द्वार तेरा,

यूं मुझको तेरा प्यार मिला, बेजान को जैसे जान मिली,
जिस दिन से तुझको जाना है मुझको अपनी पहचान मिली,
दे दी तूने चरणों में जगह आभारी हूं सौ बार तेरा
शिव पूजा में मन लीन रहे मेरा मस्तक हो और द्वार तेरा,

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.