Type Here to Get Search Results !

राधा कहने लगी अपने घनश्याम से भजन लिरिक्स | Radha Kahne Lagi Apne Ghanshyam Se Bhajan Lyrics

राधा कहने लगी अपने घनश्याम से भजन लिरिक्स

राधा कहने लगी अपने घनश्याम से भजन लिरिक्स


राधा कहने लगी अपने घनश्याम से,
तेरा मुरली बजाना गजब हो गया......

बोली माता यशोदा सुनो सांवरे,
तूने खायी है माटी दिखा मुख मुझे,
तेरा माटी का खाना तो फिर ठीक था,
खोल के मुख दिखाना गजब हो गया,
राधा कहने लगी अपने घनश्याम से,
तेरा मुरली बजाना गजब हो गया.......

ले ग्वालों की टोली चले सांवरे,
जाके गोपी के घर में घुसे सांवरे,
चोरी पकड़ी गयी मार पड़ने लगी,
तेरा माखन चुराना गजब हो गया,
राधा कहने लगी अपने घनश्याम से,
तेरा मुरली बजाना गजब हो गया.......

कल आउंगी पनिया भरण को वहां,
बस वही पे मुलाकात हो जायेगी,
चोरी पकड़ी गयी डांट पड़ने लगी,
पर पनघट पे आना गजब हो गया,
राधा कहने लगी अपने घनश्याम से,
तेरा मुरली बजाना गजब हो गया.......

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.