Type Here to Get Search Results !

मेरा भोला डमरू वाला है लिरिक्स | Mera Bhola Damru Wala Hai Lyrics

मेरा भोला डमरू वाला है लिरिक्स

मेरा भोला डमरू वाला है लिरिक्स 


मेरा भोला डमरू वाला है सबसे निराला,
तू डमरू भजाये भक्तो को भये,
भक्त तुझपे रिजाये महा देव कहलाये,
सबसे अच्छा सबसे प्यारा नंदी वाला मेरा भोला,
मेरा भोला डमरू वाला है सबसे निराला,

निकल पड़ा मैं भाव सागर में तेरी आस लगाए,
संकट हरलो आकर मेरा विपदा पास ना आये,
तेरा भकत है अनजान रखो मेरी आके शान,
तू डमरू भजाये भक्तो को भये,
भक्त तुझपे रिजाये महा देव कहलाये,

दुनिया जाने क्या होता है भक्त भगवान का नाता,
भगवन तुम्हरे चरणों में ऐसा दुःख क्यों है पाता,
करता हिरदये भक्त भगवन देदो चरणों में स्थान,
तू डमरू भजाये भक्तो को भये,
भक्त तुझपे रिजाये महा देव कहलाये,

लोगो के है कितने सहारे मेरा सहारा तू ही तो है,
भटक न जाओ अपने पद से मेरा सपना तू ही तो है,
जब भी तेरा ध्यान धरु मैं  मन मंदिर में तुझको पाउ,
तू डमरू भजाये भक्तो को भये,
भक्त तुझपे रिजाये महा देव कहलाये,

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.