Type Here to Get Search Results !

गोकुल को सजा दो फूलों से मेरा लल्ला आने वाला है भजन लिरिक्स | Gokul Ko Saja Do Phoolo Se Mera Lalla Aane Wala Hai Bhajan Lyrics

गोकुल को सजा दो फूलों से मेरा लल्ला आने वाला है भजन लिरिक्स

गोकुल को सजा दो फूलों से मेरा लल्ला आने वाला है भजन लिरिक्स 


गोकुल को सजा दो फूलों से, मेरा लल्ला आने वाला है,
गोकुल को सजा दो फूलों से, मेरा कान्हा आने वाला है,

कोई काजल की डिबिया ले आओ, कोई काला धागा ले आओ
कहीं नजर ना लग जाए कान्हा को, मेरा लल्ला.....

कोई सोने का पालना ले आओ कोई मखमल का चादर ले आओ
कोई झूला लगा दो आंगन में, मेरा लल्‍ला.....

कोई चांदी का लोटा ले आओ कोई सोने की थाली ले आओ
जरा चरण धुला दो लल्‍ला के मेरा लल्‍ला.....

खोई माखन मिश्री ले आओ, कोई लड्डू पेड़े ले आओ
जरा भोग लगा दो लल्‍ला को, मेरा लल्‍ला.....

कोई ढोल नगाड़े बजाओ रे, कोई मंगल गाने गाओ रे
सब मिलके जय जयकार करो, मेरा लल्‍ला....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.