Type Here to Get Search Results !

तेरी जय शिव शंकर भोले नाथ लिरिक्स | Teri Jay Shiv Shankar Bholenath Lyrics

तेरी जय शिव शंकर भोले नाथ लिरिक्स

तेरी जय शिव शंकर भोले नाथ लिरिक्स 

तेरी जय शिव शंकर भोले नाथ,
हे गंगाधर  महाकालेश्वर तेरी पूजा करे सब दिन और रात,
तेरी जय शिव शंकर भोले नाथ

तन श्मशान की भसम रमा के,
नीलकंठ महादेव कहा के भांग दतुर्रे की मस्ती में,
खोटे रख कर संख वजाते ,
मैं आदीन शरण में आया रख तू दया का सिर पे हाथ,
जय शिव शंकर भोले नाथ तेरी जय शिव शंकर भोले नाथ

बम लेहरी है औघरदानी भूखे को अन प्यासे को पानी,
जटा जुट में गंग विराजे आधा चंदा मस्तक साजे,
हीरे मोती कुछ नहीं मांगू न मांगू कोई सौगाते,
जय शिव शंकर भोले नाथ तेरी जय शिव शंकर भोले नाथ

नंदीघन के करके सवारी जय शिव शंकर त्रिपुरधारी,
डम डम डामरु बाजे शेष नाग गले माला साजे,
जगा के दीपक केशव तेरा नाम जपे तेरा दिन और रात,
जय शिव शंकर भोले नाथ तेरी जय शिव शंकर भोले नाथ

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.