Type Here to Get Search Results !

आया रे आया सावन का महिना लिरिक्स | Aaya Re Aaya Sawan Ka Mahina Lyrics

आया रे आया सावन का महिना लिरिक्स

आया रे आया सावन का महिना लिरिक्स 


आया रे आया सावन का महिना.
भोले दर जाने का महिना कावड भर ल्याने का महिना
जय भोले बम बम भोले सारे शिव की जय बोले

कांधो पे कावड़ लटकाये तेरे दर कावड़िया आये
आये लेकर जल की गगरियाँ आये चलकर कठिन दगारियां,
पोहंचे भोले तेरी नगरियाँ
जय भोले बम बम भोले सारे शिव की जय बोले

शिवलिंग को भगतो नेह्लाओ
बेल और पाटी इस पे चडाऊ,
घी शेहद का लेप लगाओ पुष्पों की माला पेहनाओ
धुप और दीप दर पे जलाओ
जय भोले बम बम भोले सारे शिव की जय बोले

पीवे जब जब भांग का प्याला आते मस्ती में किरपाल
डम डमा डम डमरू भ्जाये भोले बाबा नृत्य दिखाए
नंदी वृंगी काल भ्जाये
जय भोले बम बम भोले सारे शिव की जय बोले

चन्दन को भव पार तू करना तिलक लगा उधार तू करना
ऐसा वर दो गुण वो गाये हर पल भोले तुझे ध्याए कावड तेरे दर पे लाये
जय भोले बम बम भोले सारे शिव की जय बोले

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.