Type Here to Get Search Results !

यमुना के तट पर है लिरिक्स | Yamuna Ke Tat Par Hai Lyrics

यमुना के तट पर है लिरिक्स

यमुना के तट पर है लिरिक्स


यमुना के तट पर है धाम तेरा बाबा,
सब कहते है तुमको  मरघट वाले बाबा,

मंगल शानिषर को तेरी पूजा भारी है,
लड्डू व् चूरमे का तुम्हे भोग लगे बाबा,
 यमुना के तट पर है.....

भगतो के सुख दुःख में तुम सदा सहाई हो,
संकट मोचन तुमको सब कहते है बाबा,
यमुना के तट पर है.....

सिंदूरी चोले पर चांदी का बर्क लगे,
तेरा लाल लंगोटा है,
और लाल ध्वजा बाबा,
यमुना के तट पर है.....

यमुना मैया बाबा तुम्हे लाड लड़ाती है,
अंजना मैया जैसा तुम्हे प्यार करे बाबा,
यमुना के तट पर है....

तेरा तेज निराला है तेरा रूप निराला है,
दर आये भगतो के सब काम बना बाबा,
 यमुना के तट पर है...

तेरे मेरे मन की सब जानते है बाबा,
रणजीत राजा को भी चरणों से लगा बाबा,
 यमुना के तट पर है...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.