Type Here to Get Search Results !

तेरी करुणा से सबकी है विपदा टली लिरिक्स | Teri Karuna Se Sabki Hai Wipda Tali Lyrics

तेरी करुणा से सबकी है विपदा टली लिरिक्स

तेरी करुणा से सबकी है विपदा टली लिरिक्स


तेरी करुणा से सबकी,
है विपदा टली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली,
तेरे चिंतन से हर दुख,
की रैना ढली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥
तेरी शक्ति की ज्योति,
हर इक मन में है,
तेरे नाम की सुगंध,
तो कण कण में है,
जिनके साँसों में तेरी,
ही माला फिरे,
उनकी नैया कभी ना,
भंवर में घिरे,
तेरे सम्मुख बलाओं की,
इक ना चली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥

राम नाम की शक्ति,
तेरे पास है,
भक्तों का बहुत तुझ पे,
विश्वास है,
तेरी पूजा से अंधकार,
घर का मिटे,
हर दुख रोग भय की,
बदरिया छटे,
तू है दानव दलन,
हर बलि से बलि,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥

तेरा सुमिरन शनि से,
बचाता हमें,
पाठ तेरा ही हर सुख,
दिलाता हमें,
तेरे निर्दोष चरणों की,
धूल ही मिले,
तो ही पतझड़ में कलियाँ,
खुशी की खिले,
पग धूलि तो चंदन से,
भी है भली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥

तेरी करुणा से सबकी,
है विपदा टली
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली,
तेरे चिंतन से हर दुख,
की रैना ढली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.