Type Here to Get Search Results !

सुन ले डमरू वाले मुझे तेरा ही सहारा लिरिक्स | Sun Le Damru Wale Mujhe Tera Hi Sahara Lyrics

सुन ले डमरू वाले मुझे तेरा ही सहारा लिरिक्स

सुन ले डमरू वाले मुझे तेरा ही सहारा लिरिक्स


सुन ले डमरू वाले मुझे तेरा ही सहारा
तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

दूर दूर तक डमरू वाले सूजे नही किनारा
इक बार आ जाओ बाबा मैंने तुझे पुकारा
तुझबिन कौन हमारा बाबा तुझबिन कौन हमारा
तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

नैया हमारी हे शिव शंकर अब है तेरे भरोसे
खेते खेते  हार गया हु डरता हु लेहरो से
घिर गए काले बादल और छाया है अंधियारा
तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

अन्धयारी रातो में बाबा बिजली कड कड कड़के
डूभ न जाए नैया मेरी दिल मेरा ये धडके
श्याम की नैया को क्या नही मिलेगा किनारा
तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.