Type Here to Get Search Results !

राम नाम को रटने वाले जरा सामने आओ भजन लिरिक्स | Ram Naam Ko Ratne Wale Jara Samne Aao Bhajan Lyrics

राम नाम को रटने वाले जरा सामने आओ भजन लिरिक्स

राम नाम को रटने वाले जरा सामने आओ भजन लिरिक्स


राम नाम को रटने वाले
जरा सामने आओ तुम,
कौन हो तुम क्या नाम है तुम्हारा
इतना तो बतलाओ तुम,
प्रभु राम का दास हूँ माता
चरणों में प्रणाम मेरा,
पवन पुत्र अंजनी का लाला
हनुमान है नाम मेरा ।
राम नाम को रटने वाले
जरा सामने आओ तुम ।

कैसे है मेरा प्राण नाथ जी
लेने मुझे कब आएँगे,
धरीज रखो हे माता प्रभु
जल्दी तुम्हे ले जाएंगे,
प्यासी-प्यासी इन अंखियो को
कब आकर दर्श दिखाएंगे,
मार के अभिमानी रावन को
माता तुम्हे छुड़ाएंगे ।
राम नाम को रटने वाले
जरा सामने आओ तुम ।

आज्ञा नहीं है मुझे प्रभु की
माता तुम्हें जो ले जाऊं,
व्याकुल मनवा धीर धरे ना
कैसे इसको समझाऊं,
मुझमे शक्ति इतनी माता
मैं बजरंगी कहलाऊँ,
मेरे प्रभु के प्यारे हनुमत
मैं तुम पे वारी जाऊँ ।
राम नाम को रटने वाले
जरा सामने आओ तुम ।

राम नाम को रटने वाले
जरा सामने आओ तुम,
कौन हो तुम क्या नाम है तुम्हारा
इतना तो बतलाऊ तुम,
प्रभु राम का दास हूँ माता
चरणों में प्रणाम मेरा,
पवन पुत्र अनजानी का लाला
हनुमान है नाम मेरा ।

राम नाम को रटने वाले
जरा सामने आओ तुम ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.