Type Here to Get Search Results !

मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने यह दोनो हाथ भजन लिरिक्स | Mere Sir Par Rakh Do Baba Apne Yah Dono Hath Bhajan Lyrics

मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने यह दोनो हाथ भजन लिरिक्स

मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने यह दोनो हाथ भजन लिरिक्स


मेरे सिर पर रख दो बाबा,
अपने यह दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ,

देने वाले श्याम भोले तो,
धन और दौलत क्या मांगे,
भोले आप से मांगे तो फिर,
नाम और इज्जत क्या मांगे,
मेरे जीवन में अब कर दे,
तूम कृपा की बरसात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ,

भोले तेरे चरणों की धूलि,
धन दौलत से महंगी है,
एक नजर कृपा की बाबा,
नाम इज्जत से महंगी है,
मेरे दिल की तमन्ना यही है,
करू सेवा तेरी दिन रात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ,

झुलस रहे हैं गम की धूप में,
प्यार की छइयां कर दे तू,
बिन मांझी के नाव चले ना,
अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रास्ता रोशन कर दे,
छाई अंधेरी रात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ,

सुना है हमने शरणागत को,
अपने गले लगाते हो,
ऐसा हमने क्या मांगा जो,
देने में घबराते हो,
चाहे जैसे रखो हमे,
बस होती रहे मुलाकात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ,

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.