Type Here to Get Search Results !

मेरे रोम रोम में बसा हुआ भजन लिरिक्स | Mere Rom Rom Mein Basa Huwa Bhajan Lyrics

मेरे रोम रोम में बसा हुआ भजन लिरिक्स

मेरे रोम रोम में बसा हुआ भजन लिरिक्स


मेरे रोम रोम में बसा हुआ हनुमान जी नाम तुम्हारा
मेरा तू ही एक सहारा,बाबा तू ही एक सहारा,
मेरे जीवन की डूबी नैया का तू ही एक किनारा,
मेरा तू ही एक सहारा,बाबा तू ही एक सहारा,

तेरे नाम को सुमिरूँ बाला हरपल तुझको ही मैं ध्याऊँ,
इस अंतर मन में बाबा तेरे नाम की ज्योति जगाऊँ,
मेरे अंधियारे जीवन का बाबा तू ही तो उजियारा,
मेरा तू ही एक सहारा,बाबा तू ही एक सहारा,

मैं चाहूँ ना धन और दौलत ना चाहूँ चांदी सोना,
मुझे मिल जाए तेरे चरणों में रहने को एक कोना,
झूठी दुनिया में भटक रहा हूँ बाबा मारा मारा,
मेरा तू ही एक सहारा,बाबा तू ही एक सहारा,


तेरी शक्ति का हे बजरंगी कोई भी पार ना पाया,
क्या होती है भक्ति तूने दुनिया को है समझाया
तेरी भक्ति के सागर ने,सबको भव से पार उतारा,
मेरा तू ही एक सहारा,बाबा तू ही एक सहारा,

एक बात है दिल में बजरंगी तुझसे ये कहना चाहूँ,
तेरा नाम हो एक जुबां पे जब मैं इस दुनिया से जाऊं,
तेरे नाम सहारे खुल जाए मेरी मुक्ति का द्वारा,
मेरा तू ही एक सहारा,बाबा तू ही एक सहारा,

मेरे रोम रोम में बसा हुआ हनुमान जी नाम तुम्हारा,
मेरा तू ही एक सहारा बाबा तू ही एक सहारा,
मेरे जीवन की डूबी नैया का तू ही एक किनारा,
मेरा तू ही एक सहारा,बाबा तू ही एक सहारा,


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.