Type Here to Get Search Results !

करते सबका बेड़ा पार, बाबा बजरंगी बलधार लिरिक्स | Karte Sabka Beda Paar Baba Bajrangi Baldham Lyrics

करते सबका बेड़ा पार, बाबा बजरंगी बलधार लिरिक्स

करते सबका बेड़ा पार, बाबा बजरंगी बलधार लिरिक्स


करते सबका बेड़ा पार,
बाबा बजरंगी बलधार,
सीताराम के आज्ञाकारी,
मेरे बालाजी,
ओ बजरंग बालाजी,
करते सबका बेडा पार,
बाबा बजरंगी बलधार ॥
पर्वत हाथ में उठा के लाए,
बजरंगी बलदायी,
राम को धीर बंधाई,
भाई लखन की जान बचाई,
भोले बाबा के अवतारी,
मेरे बालाजी,
ओ बजरंग बालाजी,
करते सबका बेडा पार,
बाबा बजरंगी बलधार ॥

राम भक्त हनुमान के जैसा,
होगा भक्त कोई ना,
राम सिया का दरश कराया,
इसने चिर के सीना,
जय हो बजरंगी बलधारी,
मेरे बालाजी,
ओ बजरंग बालाजी,
करते सबका बेडा पार,
बाबा बजरंगी बलधार ॥

वीर बलि के द्वार से कोई,
खाली हाथ ना जाए,
उसको भी अपनाते बाबा,
जिसको जग ठुकराए,
ऐसे दानी है उपकारी,
मेरे बालाजी,
ओ बजरंग बालाजी,
करते सबका बेडा पार,
बाबा बजरंगी बलधार ॥

करते सबका बेड़ा पार,
बाबा बजरंगी बलधार,
सीताराम के आज्ञाकारी,
मेरे बालाजी,
ओ बजरंग बालाजी,
करते सबका बेडा पार,
बाबा बजरंगी बलधार ॥

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.