Type Here to Get Search Results !

भोले की किरपा जिस पर भी रहती है भजन लिरिक्स | Bhole Ki Kripa Jis Par Bhi Rahti Hai Bhajan Lyrics

भोले की किरपा जिस पर भी रहती है भजन लिरिक्स

भोले की किरपा जिस पर भी रहती है भजन लिरिक्स


भोले की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
पूछ लो चाहे जाके,
इसके भक्तो से,
मैं नही कहता,
सारी दुनिया कहती है,
भोलें की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है ॥

प्यार का सागर है ये,
करुणा की मूरत है,
साथ है बाबा तो फिर,
किसकी जरुरत है,
मूरत इसकी,
जिसके दिल में होती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
भोलें की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है ॥

बाबा के चरणो में,
तीरथ धाम है सारे,
है यही पे स्वर्ग,
आकर देख ले प्यारे,
जिसकी आँखे
इसके चरण को धोती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
भोलें की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है ॥

प्रेम से जिसने भी,
बाबा को पुकारा है,
भोले ने आकर,
दिया उसको सहारा है,
भोलेनाथ की माला,
का जो मोती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
भोलें की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है ॥

वो है बड़भागी जिसे,
बाबा ने अपनाया,
है मेरे सर पर भी,
उसके प्यार का साया,
‘सोनू’ जिसकी चिंता,
बाबा करते है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
भोलें की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है ॥

भोले की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
पूछ लो चाहे जाके,
इसके भक्तो से,
मैं नही कहता,
सारी दुनिया कहती है,
भोलें की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है ॥

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.