Type Here to Get Search Results !

तूने जो कमाया है वो दूसरा ही खाएगा लिरिक्स | Tune Jo Kamaya Hai Vo Dusra Hi Khayega Lyrics

 

तूने जो कमाया है वो दूसरा ही खाएगा लिरिक्स

तूने जो कमाया है वो दूसरा ही खाएगा लिरिक्स

तूने जो कमाया है,
वो दूसरा ही खाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।

तर्ज – जिंदगी की राहों में रंजोग़म।

जब तलक ये सांसे है,
तब तलक ये रिश्ते है,
जब तलक ये सांसे है,
तब तलक ये रिश्ते है,
साँस रुक जाएगी,
रिश्ता छूट जाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।
तूने सबके जख्मो पर,
रखा हर समय मरहम,
तूने सबके जख्मो पर,
रखा हर समय मरहम,
बाद मरने के तुझको,
कोई रख ना पाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।

तूने जो कमाया है,
वो दूसरा ही खाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.