Type Here to Get Search Results !

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम लिरिक्स | Shyam Teri Bansi Pukare Radha Naam Lyrics

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम लिरिक्स

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम लिरिक्स


श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम
साँवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वोतो मीरा का भी श्याम

जमुना की लहरें बंसीबट की छैयां
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया
श्याम का दीवाना तो सारा बृज धाम
॥ लोग करें मीरा को...॥

कौन जाने बाँसुरिया किसको बुलाए
जिसके मन भाए वो उसी के गुण गाए
कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.