Type Here to Get Search Results !

श्री रघुवर कोमल कमलनयन को पहनाओ जयमाला लिरिक्स | Sri Raghuwar Komal Kamal Nayan Ko Pahnao Jaymala Lyrics

 

श्री रघुवर कोमल कमलनयन को पहनाओ जयमाला लिरिक्स

श्री रघुवर कोमल कमलनयन को पहनाओ जयमाला लिरिक्स


श्री रघुवर कोमल कमलनयन को, पहनाओ जयमाला, पहनाओ जयमाला
यह पुण्य महूर्त स्वर्णिम अवसर, फिर नहीं आने वाला, पहनाओ जयमाला
श्री रघुवर कोमल कमलनयन को, पहनाओ जयमाला, पहनाओ जयमाला
दो चार चरण चलते चलते
श्री रघुवर तक ऐसे पहुंचे
ज्यों छुईमुई के पल्‍लव हो
सिमटे सिमटे सकुचे सकुचे
सिमटे सिमटे सकुचे सकुचे
श्री राम चकित चितवे सीता का, अदभुत रूप निराला
पहनाओ जयमाला
श्री रघुवर कोमल कमलनयन को पहनाओ जयमाला, पहनाओ जयमाला
यह पुण्य महूर्त स्वर्णिम अवसर फिर नहीं आने वाला, पहनाओ जयमाला
श्री रघुवर कोमल कमलनयन को पहनाओ जयमाला, पहनाओ जयमाला
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.