Type Here to Get Search Results !

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है लिरिक्स | Jara Der Thehro Ram Tamanna Yahi Hai Lyrics

Jara Der Thehro Ram Tamanna Yahi Hai Lyrics

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है लिरिक्स 


जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है
अभी हमने जी भर के देखा नहीं है ॥
कैसी घड़ी आज जीवन की आई ।
अपने ही प्राणो की करते विदाई ।
अब ये अयोध्या हमारी नहीं है ॥

माता कौशल्या की आंखों के तारे।
दशरथ जी के राज दुलारे ।
कभी ये अयोध्या को भुलाना नहीं है ॥

जाओ प्रभु अब समय हो रहा है।
घरों का उजाला भी कम हो रहा है ।
अंधेरी निशा का ठिकाना नहीं है ॥

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.